Last modified on 18 अगस्त 2025, at 19:38

राहत की साँसें / रश्मि प्रभा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:38, 18 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि प्रभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक्त जब हद से गुज़र जाए
तब कितनी बातें घूरती रहती हैं आजीजी से
कह लेना था न हमें !
किस उधेड़बुन में रहे ?
वो भी किसके आगे ?
जो खुद से पहले तुम्हें रखता है !
प्यार में क्या इगो !
क्या संकोच !
क्या शब्दों की कमी ...
पास बैठ जाओ बिना कुछ कहे
तो भी सारी बात हो जाती है
दर्द की,
बेचैनी की बारीकियां
दिखाई नहीं जातीं
दिख जाती हैं ...
पर बैठना था ।
कई बार सामने वाला भी एक बन्द
सीलन भरे कमरे की स्थिति में
जीने की वजहें ढूंढता है,
तुम्हारी ख़ामोशी से वह भी बिखर सकता है ...
बांध मिलकर बना लेने से
बहुत सारी गलतफहमियां दूर हो जाती हैं
और बेचैन मन,
कुछ राहत की सांसें ले पाता है ।