Last modified on 28 नवम्बर 2008, at 22:59

देश के लिये नेता / शैल चतुर्वेदी

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 28 नवम्बर 2008 का अवतरण

देश के लिये नेता
नेता के लिये अक़्ल
अक़्ल के लिये घी
घी के लिये मक्खन
मक्खन के लिये दूध
दूध के लिये गाय
गाय के लिये नोट
नोट के लिये वोट
वोट के लिये वोटर
वोटर के लिये मोटर
मोटर के लिये दौरा
दौरे के लिये भत्ता
भत्ते के लिये भाषण
भाषण के लिये जनता
जनता के लिये वादे
वादे के लिये माँग
माँग के लिये