भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाज के हमले निरंतर हो गए / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 13 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी }} [[...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाज के हमले निरंतर हो गए
रोज़ ही घायल कबूतर हो गए

अपनी मर्ज़ी से भी भागी लड़कियाँ
इस तरह लाखों ‘स्वयंवर’ हो गए

कुछ परिस्थितियाँ ही ऐसी थीं कि हम
पत्थरों के बीच पत्थर हो गए

जैसे-जैसे शाम पास आती गई
चाँदनी-से, धूप के स्वर हो गए

गोद में जिनको खिलाया था कभी
वो मेरे कद के बरबर हो गए

जब समंदर में समाए जल-प्रपात
यूँ लगा ‘सागर में गागर’ हो गए

आजतक ज़िन्दा है दुनिया में ‘कबीर’
ऐसे सर्जक भी अनश्चर हो गए.