Last modified on 28 दिसम्बर 2008, at 15:19

साँसों में दर्द भरा है/ विनय प्रजापति 'नज़र'

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 28 दिसम्बर 2008 का अवतरण

लेखन वर्ष: २००५

साँसों में दर्द भरा है
हर मन्ज़र हरा है

वह पहली नज़र से
इस दिल में ठहरा है

हर शय में वह है
और उसका चेहरा है

दर्द सिमटता नहीं
हाल हर पल बुरा है

अँधेरों की आदत नहीं
जुगनुओं का पहरा है

वह पसंद है मुझे
उसका दिल गहरा है