Last modified on 29 दिसम्बर 2008, at 06:12

साँसों में दर्द भरा है/ विनय प्रजापति 'नज़र'


तुम दुआ करो अपने प्यार के लिए
मैं दुआ करूँ अपने प्यार के लिए,

फिर देखें दुआ किसकी क़बूल होती है!

रचनाकाल : 2004