Last modified on 23 जनवरी 2009, at 17:09

वन से नगर तक / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:09, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (वन से नगर तक / अवतार एनगिल का नाम बदलकर वन से नगर तक / अवतार एन गिल कर दिया गया है)

प्रयोगशाला की चमचमाती मेज़ पर
वैज्ञानिक चिकित्सक ने
काटकर बिछा दिया
निरीह बनमानुष
वन से नगर तक की यात्रा की कीमत
गुरिल्ले ने चुकाई
पहले स्वतंत्रता
फिर जान गँवाई