भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विरोधी / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
92.243.181.53 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:48, 5 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रूरी नहीं कि जो एक ही जगह के हैं
वे आपस में दोस्त भी हों

लगभग एक जैसी ऊँचाई पर रहते हैं
पहाड़ और बादल
इन्द्रधनुष और ओले
हिरन और चीता

एक ही जगह के रहनेवाले हैं
छूना और चिकोटना
इसी तरह एक ही चीज़ को लेकर
हुनर दो हो सकते हैं
जैसे चेहरे पर चुम्बन और घूँसे।