भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमने कितनी क़समें खाईं याद करो / गोविन्द गुलशन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 5 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द गुलशन |संग्रह= }} <Poem> तुमने कितनी क़समें ख...)
तुमने कितनी क़समें खाईं याद करो
हम थे तुम्हारी ही परछाईं याद करो
फूल बहुत ख़ुशबू देते थे चाहत के
कलियाँ फिर कैसे कुम्हलाईं याद करो
पहले था ख़ामोश मुहब्बत का दरिया
लहरें फिर कैसी लहराईं याद करो
कितनी सुहानी थी वो रंगों की दुनिया
रातें फिर कितनी गहराईं याद करो
कितने वादे कितने इरादे थे दिल में
भूल गए तुम सब कुछ साईं याद करो