Last modified on 17 अप्रैल 2009, at 20:27

शंकर शिव शम्भु साधु / भजन

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 17 अप्रैल 2009 का अवतरण

शंकर शिव शम्भु साधु संतन हितकारी ॥

लोचन त्रय अति विशाल सोहे नव चन्द्र भाल ।
रुण्ड मुण्ड व्याल माल जटा गंग धारी ॥

पार्वती पति सुजान प्रमथराज वृषभयान ।
सुर नर मुनि सेव्यमान त्रिविध ताप हारी ॥