हुस्न फिर फ़ित्नागार है क्या कहिये|
दिल की जानिब नज़र है क्या कहिये|
फिर वही रहगुज़र है क्या कहिये,
ज़िन्दगी राहबर है क्या कहिये|
हुस्न ख़ुद पर्दादार है क्या कहिये,
ये हमारी नज़र है क्या कहिये|
आह तो बे-असर थी बरसों से,
नग़्मा भी बे-असर है क्या कहिये|
हुस्न है अब न हुस्न के जलवे,
अब नज़र ही नज़र है क्या कहिये|
आज भी है 'मज़ाज़' ख़ाक्नशीं,
और नज़र अर्श पर है क्या कहिये|