Last modified on 27 जनवरी 2008, at 14:12

देशोद्धारकों से / प्रभाकर माचवे

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:12, 27 जनवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मृदुल नींद नीड़ की गोद में

और परों की सेज नरम,

बाहर झुलसी हवा बह रही

रह-रह कर लू तेज़ गरम,

बाहर अर्धनग्न पीड़ा

भीतर क्रीड़ा-लबरेज़ हरम,

करुणा के आँगन में, नेता

दे थोड़ी-सी भेज शरम !