Last modified on 10 मई 2009, at 13:47

एक चादर-सी उजालों / कमलेश भट्ट 'कमल'

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 10 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक चादर-सी उजालों की तनी होगी

रात जाएगी तो खुलकर रोशनी होगी।


सिर्फ वो साबुत बचेगी ज़लज़लों में भी

जो इमारत सच की इंर्टों से बनी होगी।


आज तो केवल अमावस है, अँधेरा है

कल इसी छत पर खुली-सी चाँदनी होगी।


जैसे भी हालात हैं हमने बनाये हैं

हमको ही जीने की सूरत खोजनी होगी।


बन्द रहता है वो ख़ुद में इस तरह अक्सर

दोस्ती होगी न उससे दुश्मनी होगी।