भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सेवक सिपाही सदा उन रजपूतन के / ठाकुर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 3 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ठाकुर }} <poem> सेवक सिपाही सदा उन रजपूतन के दान युद...)
सेवक सिपाही सदा उन रजपूतन के
दान युद्ध वीरता मेँ नेकु जे न मुरके ।
जस के करैया हैँ मही के महिपालन के
हिय के विशुद्ध हैँ सनेही साँचे उर के ।
ठाकुर कहत हम बैरी बेवकूफन के
जालिम दमाद हैँ अदेनिया ससुर के ।
चोजन चोजी महा मौजिन के महाराज
हम कविराज हैँ पै चाकर चतुर के ॥
ठाकुर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।