भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो कतआ़त / यगाना चंगेज़ी
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 12 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: सब तेरे सिवा काफ़िर, आख़िर इसका मतलब क्या! सिर फिरा दे इन्साँ का ऐ...)
सब तेरे सिवा काफ़िर, आख़िर इसका मतलब क्या!
सिर फिरा दे इन्साँ का ऐसा ख़ब्ते-मज़हब क्या!!
मजाल थी कोई देखे तुम्हें नज़र भरकर।
यह क्या है आज पडे़ हो मले-दले क्योंकर॥