भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रवाह / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:44, 28 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र }} <poem> एक महकती हुई लहर सांसों से सट ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक महकती हुई लहर
सांसों से सट कर
हर क्षण निकल-निकल जाती है।
एक गुनगुनाता स्वर हर क्षण
कानों पर बह-बह जाता है
एक अदृश्य रूप सपने सा
आंखों में तैर-तैर जाता है
एक वसंत द्वार से जैसे
मुझको बुला-बुला जाता है
मैं यही सोचता रह जाता हूँ

लहर घेर लूं
स्वर समेट लूं
रूप बांध लूं
औ वसंत से कं-
रुको भी घडी दो घडी द्वारे मेरे
फिर होकर निश्चिंत
तुम सभी को मैं पा लूं
पर यह तो प्रवाह है
रुकता कहां?
एक दिन इसी तरह मैं चुक जाऊंगा
कहते हुए-
आह! पा सका नहीं
जिसे मैं पा सकता था...

बाहर तो वसंत आ गया है
बंद कमरों में बैठकर
कब तक प्रतीक्षा करोगे वसंत की?
सुनो,
वसंत लोहे के बंद दरवाजों पर हांक नहीं देता
वह शीशे की बंद खिडकियों के भीतर नही झांकता
वह सजी हुई सुविधाओं की महफिल में
आहिस्त-आहिस्ता आने वाला राजपुरुष नहीं है
और न वह रेकार्ड है
जो तुम्हारे हाथ के इशारे पर
तुम्हारे सिरहाने बैठकर गा उठेगा।
बाहर निकलो
देखो
बंद दिशाओं को तोडती
धूलभरी हवाएं बह रही हैं
उदास लय में झरते चले जा रहे हैं पत्ते
आकाश म ेहूँलदा हुआ लम्बा-सा सन्नाटा
चट्टान की तरह यहां-वहां दरक रहा है
एक बेचैनी लगातार चक्कर काट रही है
सारे ठहरावों के बीच
जमी हुई आंखें अपने से ही लडती हुई
अपने से बाहर आना चाहती है
आओ गुजरों इनसे
तब तुम्हें दिखाई पडेगी
धूप भरी हवाओं के भीतर बहती
रंगों की छोटी-छोटी नदियां
पत्तियों की उदास लय में से उगता
नए हरे स्वरों का एक जंगल
नंगे पेडों के बीच कसमसाता
लाल-लाल आभाओं का एक नया आकाश
चट्टानों को तोड-तोड कर झरने के लिए आकुल
प्रकाश के झरने
कंपकंपाती आंखों के बीच तैरती
अनंत नई परछाइयां।
तुम कब तक प्रतीक्षा करते रहोगे वसंत की
बंद कमरों में तुम्हें पता नहीं
बाहर तो वसंत आ चुका है।