Last modified on 31 जुलाई 2009, at 00:18

वयस / इला कुमार

Sneha.kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 31 जुलाई 2009 का अवतरण (added the poem)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हवाओं के साथ,

क्या उम्र बढ़ती है?

न, यह तो मन के ढलानों पर,

ऊपर को चढ़ती

नीचे से कम होती है,


पुराने एहसास तुर्श हो उठते हैं,

बीते लम्हें जालीदार दीवारों के पीछे दुबके हुए

नीले मेहराबदार सीढ़ियों पर ठिठके

गुलाबी साए,

गोल मजबूत पायों के पीछे लुक छिपकर,

भरमा जाते हैं,

हाथ हिला,

गुम हो जाते हैं,

पुराने दिनों को क्षणभर को लौटा

सारा मानस,

सहला जाते हैं