Last modified on 8 अगस्त 2009, at 18:00

वापस जो आ गए हो / रवीन्द्र दास

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:00, 8 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वापस जो आ गए हो

रौनक भी आ गई है

तेरे बगैर सूनी दुनिया ही हो चली थी

तपती सी रेत में ज्यों

भटका हुआ मुसाफिर

राहों को खोजता सा

ईश्वर को कोसता हो

जाऊं कहाँ? किधर से?

लेकिन ,

गिला खुदा से

मेरा न अब कोई है

तुम आ गए हो वापिस

सांसे भी लौट आई

हसरत तेरी नज़र थी

आबाद हो गया हूँ

तेरे कदम से हमदम

दुनिया ही चल पड़ी है

तेरे बगैर सूनी दुनिया जो हो चली थी

मकसद भी मिल गया है

हसरत भी मिल गई है

वापस जो आ गए हो

रौनक भी आ गई है ।