Last modified on 10 अगस्त 2009, at 17:49

आज नदी बिलकुल उदास थी / केदारनाथ अग्रवाल

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:49, 10 अगस्त 2009 का अवतरण

आज नदी बिलकुल उदास थी।
सोई थी अपने पानी में,
उसके दर्पण पर-
बादल का वस्त्र पडा था।
मैंने उसको नहीं जगाया,
दबे पांव घर वापस आया।