भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह जानते हुए भी / ओमप्रकाश सारस्वत

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 22 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: <math>{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत | संग्रह=शब्दों के संपुट मे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

<math>

</math>

वास्तव में
हम व्यर्थ ही व्याकुल हो उठते हैं,
औरों के लिए,
यह जानते हुए भी कि,

सबके अपने-अपने दायरे हैं,
और्सब के अपने-अपने घाट,

किंतु फिर भीम
(पता नहीं क्यों)

हर बाट छोड़ कर
हम उसी घाट पर,
जा सकते हैं बार-बार
जहां क्षण भर की तृप्ति के बदले
अनंतकाल के लिए
सौगात में मिलती है हमें
सैंकड़ों मन धधकती हुई आग।