भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह जानते हुए भी / ओमप्रकाश सारस्वत
Kavita Kosh से
वास्तव में
हम व्यर्थ ही व्याकुल हो उठते हैं,
औरों के लिए,
यह जानते हुए भी कि,
सबके अपने-अपने दायरे हैं,
और्सब के अपने-अपने घाट,
किंतु फिर भीम
(पता नहीं क्यों)
हर बाट छोड़ कर
हम उसी घाट पर,
जा सकते हैं बार-बार
जहां क्षण भर की तृप्ति के बदले
अनंतकाल के लिए
सौगात में मिलती है हमें
सैंकड़ों मन धधकती हुई आग।