भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब के ऐसा दौर बना है / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 30 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> अब के ऐसा दौर बन...)
अब के ऐसा दौर बना है
हर ग़म काबिले-गौर बना है
उसके कल की पूछ मुझे, जो
आज तिरा सिरमौर बना है
फिर से चांद को रोटी कहकर
आंगन में दो कौर बना है
बंद न कर दिल के दरवाज़े
ये हम सब का ठौर बना है
इस्कूलों में आए जवानी
बचपन का ये तौर बना है
तेरी-मेरी बात छिड़ी तो
फिर किस्सा कुछ और बना है
झगड़ा है कैसा आख़िर, जब
दिल्ली-सा लाहौर बना है