भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सतपुड़ा और उसकी बेटी नर्मदा / प्रेमशंकर रघुवंशी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 13 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी }} <poem> तुम्हारी ठोस चट्टानें ध...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी ठोस चट्टानें
धरती के
आदिम अस्तित्व का प्रमाण दे रही हैं
पेड़-पौधे-लताएँ
घास-फूस
कोमल रोएँ हैं तुम्हारे
और साँवला शरीर
कहानी है फौलादी
इसी कहानी को
आकार देने के लिए
जुटे हैं मजदूर
अपना खून-पसीना एक करते-खदानों में
नर्मदा!
तू इस कदर चिंघाड़ क्यों रही है?
जबकि पूरा पहाड़
तुझमें ही देख रहा है अपना चेहरा
इतने बड़े आसमान के नीचे
वे लोग
जो सतपुड़ा के संग साथ जन्मे थे
आज भी
अपनी संतानों के साथ नंगे हैं
पहाड़ में बोते हुए दु:ख
जिसे अपना
आनंद मान लिया है इन्होंने
ये कब तक
मेमनों की तरह पीते रहेंगे
चीतों की गुर्राहटें?
कब तक बने रहेंगे बुत?
कब रगड़ेंगे पत्थरों को आपस में
कि जिनसे-
अंधेरी गुफाओं के भीतर
जन्म ले उजाला
कब होगी
तेरी धार
चाकू छुरी गुप्ती या तलवार की तरह।