भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदलने का समय / नवनीत शर्मा

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 17 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत शर्मा |संग्रह= }} <poem> सर्द बारिश में भीग आँख...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्द बारिश में भीग
आँखों में जुगनू लिए
पनाह माँग रहे हैं
कुछ पिल्‍ले
 
ट्रक से टकरा कर
निचेष्‍ट हुई गाय की
खुली आँखों में है
कन्‍हैया के नाम खून भरी अर्जी
 
मुँह बँधवा कर
नंदी महाराज से शिकायत
करना चाहता है एक बैल
 
पीठ छिले गधे के मुँह से निकली है
अस्‍फुट-सी हाय
 
शेर ने पहली बार
झुक कर कहा है
मुझे बचा लो
 
भेड़ की पीठ पर हुआ घाव
कह रहा है
देवताओं के लिए अब ऊन ही काफी नहीं
 
चिडि़या को शिकायत है
शहर में काँटे हैं बहुत
 
ठीक कहा तुमने
यह रिश्‍तो की परिभाषा
बदलने का समय है।