Last modified on 20 सितम्बर 2009, at 18:47

उस कोलाहल में ध्वनि उसकी / बाबू महेश नारायण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 20 सितम्बर 2009 का अवतरण ("उस कोलाहल में ध्वनि उसकी / बाबू महेश नारायण" सुरक्षित कर दिया: कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। यह पु)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस कोलाहल में ध्वनि उसकी
दबती दबती आती थी
दया, प्रेम, भक्ति और हित की
ठुनुक ठुनुक के बुलाती थी-
अरे नयनों के सितारे!
"मेरे प्यारे!
अरे आरे!"-
आवाज़ यही एक निकट कुंज से मधुर स्वर में आति थी।