उस कोलाहल में ध्वनि उसकी
दबती दबती आती थी
दया, प्रेम, भक्ति और हित की
ठुनुक ठुनुक के बुलाती थी-
अरे नयनों के सितारे!
"मेरे प्यारे!
अरे आरे!"-
आवाज़ यही एक निकट कुंज से मधुर स्वर में आति थी।
उस कोलाहल में ध्वनि उसकी
दबती दबती आती थी
दया, प्रेम, भक्ति और हित की
ठुनुक ठुनुक के बुलाती थी-
अरे नयनों के सितारे!
"मेरे प्यारे!
अरे आरे!"-
आवाज़ यही एक निकट कुंज से मधुर स्वर में आति थी।