भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तितली उंगलियों वाले बच्चे-तीन / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:08, 6 नवम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधे-अंधेरे
आधे उजाले में
एक नन्हा बच्चा
अपनी तितली उंगलियों से
हथकरघे पर
कालीन बुन रहा था।
एक दिन
एक आदमी
मिर्ज़ापुर ज़िले के
उस गाँव गया
जहाँ नन्हा दिलीप
अनेक अधनंगे बच्चों संग
एक विशाल कालीन को
किसी जाल की मानिंद
बुन रहा था

उस आदमी ने बच्चे से पूछा_
क्या तुम जानते हो
मित्र देश की महारानी ने
तुम्हारा वाला कालीन
तैईस लाख़ में ख़रीद लिया है ?
बच्चे ने पलकें झपकाईं
और भोलेपन से पूछा__
तैईस लाख कितने होते हैं बाबू जी ?