भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम क्यों नाथ सुनत नहिं मेरी / भारतेंदु हरिश्चंद्र
Kavita Kosh से
अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 14 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारतेंदु हरिश्चंद्र }} <poem> तुम क्यों नाथ सुनत नहि…)
तुम क्यों नाथ सुनत नहिं मेरी।
हमसे पतित अनेकन तारे, पावन है बिरुदावलि तेरी।
दीनानाथ दयाल जगतपति, सुनिये बिनती दीनहु केरी।
’हरीचंद’ को सरनहिं राखौ, अब तौ नाथ करहु मत देरी॥