तुम क्यों नाथ सुनत नहिं मेरी।
हमसे पतित अनेकन तारे, पावन है बिरुदावलि तेरी।
दीनानाथ दयाल जगतपति, सुनिये बिनती दीनहु केरी।
’हरीचंद’ को सरनहिं राखौ, अब तौ नाथ करहु मत देरी॥
तुम क्यों नाथ सुनत नहिं मेरी।
हमसे पतित अनेकन तारे, पावन है बिरुदावलि तेरी।
दीनानाथ दयाल जगतपति, सुनिये बिनती दीनहु केरी।
’हरीचंद’ को सरनहिं राखौ, अब तौ नाथ करहु मत देरी॥