भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात और दिन / जया जादवानी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:14, 19 नवम्बर 2009 का अवतरण ("रात और दिन / जया जादवानी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
जो ख़्वाब दिन में दफ़ना दिए जाते हैं
उनके बीज फूटते हैं नींदों में
नींदें जब रोती चीख़-चीख़
आवाज़ दिन में सुनाई देती है
यूँ एक-दूसरे का बोझ
बाँट लेते हैं
रात और दिन
जैसे कुली थक जाता है
एक कन्धे पर रखे बोझ से
वो दूसरे पे उठाता है