भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निगाहों दिल का अफसाना / आनंद नारायण मुल्ला

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:03, 16 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेखक: आनंद नारायण मुल्ला

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

निगाहों दिल का अफ़साना करीबे इख्तिताम आया ।

हमें अब इससे क्या आया शहर या वक्तेशाम आया ।।


ज़बाने इश्क़ पर एक चीख़ बनकर तेरा नाम आया,

ख़िरद की मंजिलें तय हो चुकी दिल का मुकाम आया ।


न जाने कितनी शम्मे गुल हुई कितने बुझे तारे,

तब एक खुर्शीद इतराता हुआ बालाये बाम आया ।


इसे आँसू न कह एक याद अय्यामें गुलिश्ताँ है,

मेरी उम्रे खाँ को उम्रे रफ़्ता का सलाम आया ।


बेरहमन आबे गंगा शैख कौशर ले उड़ा उससे,

तेरे होठों को जब छूता हुआ मुल्ला का जाम आया |