Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 12:22

सरिता / एल्युआर

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:22, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (सरिता/ एल्युआर का नाम बदलकर सरिता / एल्युआर कर दिया गया है)

मेरी जीभ के नीचे
बहती है सरिता

जल...
जिसकी
कल्पना भी नहीं करते हम

मेरी
छोटी-सी नाव
और गिरे हुए परदे

चलो बात करें

मूल फ़्रांसिसी से अनुवाद : हेमन्त जोशी