भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस वक़्त / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
पूजा जैन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:42, 17 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
मेरे कंधे पर
कोई चेहरा नहीं है इस वक़्त
नहीं है मेरे कनपटी को छूती हुई
कोई गर्म साँस
हाथ नहीं है कोई मेरी पीठ पर इस वक़्त
इस वक़्त मेरी परेशानी से परेशान नहीं है कोई।
मेरे बारे में
कोई कुछ भी नहीं सोच रहा है इस वक़्त
इस वक़्त पूरी दुनिया में
कहीं नहीं हूँ मैं।
रचनाकाल : 1992, अयोध्या