भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ूब बरसे मेघ सागर के क़रीब / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:30, 13 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=दर्द बस्ती का / विनोद तिवार…)
ख़ूब बरसे मेघ
सागर के क़रीब
और सारे खेत सूखे रह गए
योजनाएँ आपने बाँटी तो थीं
हाँ मगर हम लोग भूखे रह गए
शामियाने गाँव पर ताने गए
चीथड़े हो कर सलूखे रह गए
मंच पर नवनीत सारा खप गया
गाल श्रोताओं के रूखे रह गए
सब सफलताएँ तो बाधा दौड़ थीं
हम ज़रा चूके तो चूके रह गए