भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:09, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
डर है
शायद तुम तक मेरी आवाज न पहुंच पाए
मीलों फैले इस नगर के सीमांतों पर
टकरा कर, टूट कर
मेर हर शब्द बिखर जाए
डर है
शायद तुम बहुत बदल गई हुई हो
तुम्हारे दुपट्टे की कोरों में लिपटी अंगुलियों में
जिंदगी ने छोडी़ न हो
वह अल्हड़ बेफिक्री
मालूम नहीं
चांद का अक्स अब तुम्हारी आंखों में
कैसा दिखता है?