Last modified on 17 फ़रवरी 2010, at 21:32

समयातीत पूर्ण-1 / कुमार सुरेश

Kumar suresh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: ==समयातीत पूर्ण == <poem>हे समयातीत तुम हो संगत और शुद्ध वर्तमान वर्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

==समयातीत पूर्ण

==

हे समयातीत
तुम हो
संगत और शुद्ध वर्तमान
वर्तमान जिसमे विगत का मोह नहीं
आगत का भय नहीं
तुम हो जिस पल मैं
वहां दुख या सुख नहीं
केवल लीला है

पूर्ण से प्रकट पूर्ण
पूर्ण मैं समाहित पूर्ण
पूर्ण का पूर्ण मैं विलय हुआ
पूर्ण सदा शेष है