Last modified on 22 फ़रवरी 2010, at 04:31

माँ-बाप / भोले मुसाफ़िर इतना तो जान

Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 22 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKFilmSongCategories |वर्ग=अन्य गीत }} {{KKFilmRachna |रचनाकार=?? }} <poem> भोले मुसाफ़िर इत…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रचनाकार: ??                 

भोले मुसाफ़िर इतना तो जान,
कि दिन सारे होते नहीं एक समान ।

ओ आँखों से देख अपने दाता की लीला,
जो दुख-सुख से जीवन बनाए रंगीला।
ना समझो ग़रीबों का कोई नहीं,
दया मेरे मालिक की सोई नहीं।
जो महलों से गलियों में लाकर रुलाए,
जो पल भर में तोड़ेगा दौलत का मान।।
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान...

वो कहते हैं जिसको रहीम और राम,
वो अल्लाह-- ईश्वर, ख़ुदा जिसका नाम!
वो हर रंग में खेले तू उसको पुकार,
देगा वही तुझ को ख़ुशियों का दान।।
भोले मुसाफ़िर इतना तो जान...