भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे प्राणेश न याद मुझे / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:27, 1 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> मेर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मेरे प्राणेश न याद मुझे कब से तुमसे बिछड़ा हूँ मैं।
भूल ही गया उसको जिसके बल से चल रहा खड़ा हूँ मैं।।

तृण कभीं, कभीं गिरि सरि-विहंग
या पशु-पतंग, पादप लकड़ी।
जाने कितनी योनियाँ गहीं
कितनी-कितनी राहें पकड़ी।
मरता-जन्मता रहा अनगिन
नरकों के बीच सड़ा हूँ मैं-
भूल ही गया 0................................।।1।।

किसकी न खट खटाई खिड़की
किसकी-किसकी झिड़की न सही।
बस एक मात्र तुमको ही मैंने
कभीं पुकारा नाथ नहीं।
शत-शत छिद्रों से भरा बिना
पेंदी का नाथ घड़ा हूँ मैं-
भूल ही गया 0................................।।2।।

भोग ही हमें भोगते गये
विषयों ने बड़ा निचोड़ दिया।
तुमने न हमें छोड़ा प्रियतम
हमने ही तुमको छोड़ दिया।
उजड़ता रहा, उबरता कठिन
पापों में बड़ा गड़ा हूँ मैं-
भूल ही गया 0................................।।3।।

करूणा तुमको करनी ही है,
क्यों देर कर रहे नट-नागर।
तुम बिना के रह भी तो
सकते हो नहीं कुपा-सागर।
इस ‘पंकिल’ आशा में ही तेरे
आगे गिरा पड़ा हूँ मैं-
भूल ही गया 0................................।।4।।