भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब वो सुनता है कहानी मेरी / ग़ालिब
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 27 जनवरी 2008 का अवतरण
कब वो सुनता है कहानी मेरी
और फिर वो भी ज़बानी मेरी
ख़लिशे-ग़्मज़ा-ए-खूँरेज़ ना पूछ
देख खुनबफ़िशानी मेरी
क्या बयाँ करके मेरा रोएँगे यार
मगर अशुफ़्ता-बयानी मेरी
हूँ ज़िखुद रफ़्ता-ए-बैदा-ए-ख़्याल
भूल जाना है निशानी मेरी
मुत्काबिल है मुक़ाबिल मेरा
रुक गया देख रवानी मेरी
क़द्रे-संगे-सरे-राह रखता हूँ
सख़्त अर्ज़ान है गिरानी मेरी
दहन उसका जो न मालूम हुआ
खुल गयी है चमनदानी मेरी
कर दिया ज़ौफ़ ने अज़ीज़ "ग़ालिब"
नंगे-पीरी है जवानी मेरी