Last modified on 9 मार्च 2010, at 16:46

इस सारे दृश्य के बीच / आलोक श्रीवास्तव-२

Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 9 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीरव रात्रि में
एक तारा कांपता है

कितनी दूर पृथ्वी से
झिलमिल एक रोशनी
झील पर
ठहरी है

बादल उड़ रहे हैं आसमान में
इस सारे दृश्य के बीच
तुम्हारा होना
अब भी है कहीं
इसी धरती पर

तुम हो कहीं
ठीक वैसे
जैसे सुदूर वह तारा

जो मेरा नहीं, मेरे लिए नहीं
पर जो है
इस सारे दृश्य के बीच
इसी धरती पर