Last modified on 20 अप्रैल 2010, at 10:15

बंधक / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 20 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन बेरंग दीवारों पर
रंग बिरंगे पोस्टर
अख़बारों
समाचारों
इश्तिहारों में
छिपे झूठ

सोचा मैंने :
मेरी पूंजी है मेरे हाथ
चेहरे के आगे तान
हाथों का आसमान
हो बैठूंगा सुरक्षित

नई पतलून पहन
बन विज्ञापन का माडल
छिपा चमड़ी की मुलायम पर्त तले
खुरदरे अहसास
गया मैं
नगर की सड़कों से गुज़र उदास

चाय का प्याला मुझे पी गया
जूते ने पाठ पढ़ाया, खूब चलाया
और कमीज़ ने मुझे गिरवी रख दिया

इधर शाम ढले
नियोन झांकते इश्तिहार
इकाईयां बने मूर्ख अंक
तुम सच कहते हो
ऊँचे के तहखाने में
शून्य के जादू ने
रख दिये हैं गिरवी
अंकों के हाथ ।