भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 21 मई 2010 का अवतरण
हर सुबह एक ताज़ा गुलाब
आपकी बेरुखी का जवाब
वह तो हम हैं कि कहते नहीं
कौन पीता है जूठी शराब!
कुछ तो मतलब भी समझाइये
ख़त्म होने को आयी किताब
हमने ग़ज़लों में है रख दिया
ज़िन्दगी भर का लब्बो-लबाब
आप नज़रें फिरा लें तो क्या!
आपके हो चुके है गुलाब