भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नानी जी का घर / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 24 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> मई महीन…)
मई महीना आता है और,
जब गर्मी बढ़ जाती है ।
नानी जी के घर की मुझको,
बेहद याद सताती है ।।
तब मैं मम्मी से कहती हूँ,
नानी के घर जाना है ।
नानी के प्यारे हाथों से,
आइसक्रीम भी खाना है ।।
कथा-कहानी मम्मी तुम तो,
मुझको नही सुनाती हो ।
नानी जैसे मीठे स्वर में,
गीत कभी नही गाती हो ।।
मेरी नानी मेरे संग में,
दिन भर खेल खेलती है ।
मेरी नादानी-शैतानी,
हँस-हँस रोज़ झेलती हैं ।।
मास-दिवस गिनती हैं नानी,
आस लगाए रहती हैं ।
प्राची-बिटिया को ले आओ,
वो नाना से कहती हैं ।।