भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मीना की ग्रीवा से झर झर / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:28, 24 मई 2010 का अवतरण ("मीना की ग्रीवा से झर झर / सुमित्रानंदन पंत" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मीना की ग्रीवा से झरझर
गाती हो मदिरा स्वर्णिम स्वर,
गान निरत उर, वाद्य रव मधुर,
नूपुर ध्वनि हरती हो अंतर!
हाला के रँग में तन मन लय,
मुग्धा बाला हो सँग सहृदय!
फिर सुरपुर सम हो जग निरुपम,
विधि से क्षमतावान बने नर!