भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मीना की ग्रीवा से झर झर / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
मीना की ग्रीवा से झरझर
गाती हो मदिरा स्वर्णिम स्वर,
गान निरत उर, वाद्य रव मधुर,
नूपुर ध्वनि हरती हो अंतर!
हाला के रँग में तन मन लय,
मुग्धा बाला हो सँग सहृदय!
फिर सुरपुर सम हो जग निरुपम,
विधि से क्षमतावान बने नर!