Last modified on 25 मई 2010, at 01:20

चाँदनी करती चली परिहास / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 25 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कविता / गुलाब खंडेलवाल }} […)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


चाँदनी करती चली परिहास
एक मधुकर को जगाया
एक पक्षी सो न पाया
एक नत शेफालि का आँसू धरा पर ढुलक आया
रात में कुछ प्रात का ऐसा हुआ आभास

एक कमल विकच खड़ा था
एक कुमुद मुँदा पड़ा था
एक झोंका वायु का, गति के लिए नभ में अड़ा था
लाज से तीनों गये मर जब कि आयी पास

एक चकवी के खुले पट
एक नभ-दीपक बुझा झट
एक बाला सरित तट पर आ गयी, कटि पर लिए घट
एक विरहिन सो गयी होकर नितांत हतास

चाँदनी करती चली परिहास