भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मधु के दिवस, गंधवह सालस / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:05, 27 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमित्रानंदन पंत |संग्रह= मधुज्वाल / सुमित्रान…)
मधु के दिवस, गंधवह सालस
डोल रहा वन में भर मर्मर!
सकरुण घन फूलों का आनन
धुला रहा, बरसा जल सीकर!
गाती बुलबुल, भीरु कुसुमकुल,
खोलो मधुपायी, मदिराधर!
खिल जाए मन, रँग जाए तन,
पीलो, पीलो मदिरा की झर!