भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मधु के दिवस, गंधवह सालस / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मधु के दिवस, गंधवह सालस
डोल रहा वन में भर मर्मर!
सकरुण घन फूलों का आनन
धुला रहा, बरसा जल सीकर!
गाती बुलबुल, भीरु कुसुमकुल,
खोलो मधुपायी, मदिराधर!
खिल जाए मन, रँग जाए तन,
पीलो, पीलो मदिरा की झर!