Last modified on 28 मई 2010, at 21:11

भीत्ति नहीं है कोई / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


 भीत्ति नहीं है कोई
फिर भी इन रेखाओं में मैंने निज सृष्टि सँजोयी
 
'क्या लिखता, कैसे लिखता हूँ
औरों को कैसा दीखता हूँ
प्रतिलिपि हूँ या मौलिकता हूँ'
सारी चिंता खोयी
 
सोचा कभी न, हूँ किस दल का
युग-युग का या पल-दो-पल का
जब भी स्पर्श लगा है हलका
जागी पीड़ा सोयी
 
कविता मेरी जीवन-गाथा
गाया जो जग से पाया था--
'कहाँ-कहाँ टेका था माथा
कब-कब आशा रोयी'

भीत्ति नहीं है कोई
फिर भी इन रेखाओं में मैंने निज सृष्टि सँजोयी