Last modified on 1 जून 2010, at 20:06

कम्प्यूटर-1 / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 1 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> यह मेरा …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह मेरा कम्प्यूटर प्यारा,
इसमें ज्ञान भरा है सारा।

भइया इससे नेट चलाते,
नई-नई बातें बतलाते।

यह प्रश्नों का उत्तर देता,
पल भर में गणना कर लेता।

माउस, सी०पी०यू०, मानीटर,
मिलकर बन जाता कम्प्यूटर।

इसमें ही की-बोर्ड लगाते,
जिससे भाषा को लिख पाते।

नया ज़माना अब है आया,
हमने नया खजाना पाया।

बड़ा अनोखा है यह ट्यूटर,
सभी सीख लो अब कम्प्यूटर।