Last modified on 3 जुलाई 2010, at 03:43

हाथ-1 / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 3 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>खुदा देता है सब को दो-दो हाथ जन्म के साथ ही दुआ-दया-खिदमत इनायत क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खुदा देता है
सब को
दो-दो हाथ
जन्म के साथ ही
दुआ-दया-खिदमत
इनायत के लिए
फ़िर भी
कुछ लोग
दो-दो हाथ
कर लेने का
भ्रम पालते हैं
फ़िर
उठ ही जाते हैं हाथ
बद सबब में.